This website uses cookies to ensure you get the best experience.

Jan 11 2025 

  •  होम
  •  /  ब्रेकिंग न्यूज
  •  /  यूपी उपचुनाव से पहले गौ तस्करों के खिलाफ योगी सरकार का बड़ा एक्शन: 48 घंटे में 6 एनकाउंटर्स

यूपी उपचुनाव से पहले गौ तस्करों के खिलाफ योगी सरकार का बड़ा एक्शन: 48 घंटे में 6 एनकाउंटर्स

यूपी उपचुनाव से पहले गौ तस्करों के खिलाफ योगी सरकार का बड़ा एक्शन: 48 घंटे में 6 एनकाउंटर्स

ब्रेकिंग न्यूज

  •  10 Nov 2024
  •  14
  •  8 Min Read
  •  3

उत्तर प्रदेश: यूपी में 10 दिन बाद चुनाव है 20 नवंबर को उपचुनाव की नौ सीटों पर वोटिंग होगी चुनाव से पहले योगी भी एक्शन में है और योगी की पुलिस भी मुजफ्फरनगर में तो यूपी पुलिस ने गौ तस्करों के इंटरस्टेट गिरोह का भांडा फोड़ किया है

योगी अपने विरोधियों को निशाने पर ले रहे हैं तो योगी की पुलिस गौ तस्करों को अपना टारगेट बना रही है यूपी में गौकशी को लेकर योगी की लाइन एकदम क्लियर है ना गौकशी होगी ना ही तस्करी का काम होगा इसीलिए योगी की पुलिस गौ तस्करों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चला रही है पिछले 48 घंटे में यूपी में छह बड़े एनकाउंटर्स हुए मुजफ्फरनगर फतेहपुर गाजियाबाद और नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर हुआ

गो तस्करी को लेकर यूपी के मुजफ्फरनगर में अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन हुआ है एनकाउंटर लाइव हुआ है यह तस्कर पश्चिम यूपी में ही नहीं बल्कि पूरे यूपी में गौकशी का रैकेट चला रहे थे जिसके बाद एसएसपी अभिषेक सिंह की अगुवाई में करीब 12 लोगों की टीम ने गो तस्करों की घेराबंदी की एनकाउंटर के दौरान चार गो तस्करों को पकड़ लिया गया मुजफ्फरनगर में पुलिस ने जिन तस्करों का एनकाउंटर किया है यह कई साल से गौकशी का धंधा कर रहे थे आवारा मवेशियों को अपने टारगेट पर लेते थे यूपी से आवारा मवेशियों को किडनैप करके अलग-अलग राज्यों में सप्लाई करते थे यह तस्कर रात के अंधेरे में आवारा गोवंश को पहले इकट्ठा करते थे फिर सभी गोवंश को गाड़ी में लौटकर जंगलों के रास्ते रुड़की और हरिद्वार तक लेकर जाते थे वहां इन गोवंश को वसीम शौकीन और अब्बास को बेच दिया जाता था फिर वसीम शौकीन और अब्बास गौकशी को अंजाम देते थे

पुलिस को इनपुट मिला था कि मुजफ्फरनगर की नई इलाके में कुछ गो तस्कर देखे गए हैं जिसके बाद पुलिस ने गो तस्करों की घेराबंदी की गो तस्कर जंगल की ओर भागे पुलिस ने उनका पीछा किया गो तस्करों ने पुलिस पर फायर कर दिया इसमें एक पुलिस वाले की जान बाल-बाल बज गई जवाब में पुलिस ने भी फायर किया गो तस्करों का निशाना बेशक चूक गया लेकिन पुलिस की गोली सीधे एक गो तस्कर के पैर में लगी जो गो तस्कर थोड़ी देर पहले पुलिस पर गोली चला रहे थे उनकी हालत अब देखिए एक के पैर में गोली लगी है जमीन पर गिरा हुआ है

पुलिस ने संदीप उर्फ राहुल लोकेश कुमार उपेश कुमार और दीन मोहम्मद को मौके से पकड़ा दो गो तस्कर चांद और अब्बा मौके से भागने में कामयाब रहे गो तस्करों के पास से पुलिस ने तीन गोवंश अवैध हथियार और पिकअप वैन बरामद किया है चांद और अब्बा बेशक मौके से भाग गए लेकिन वह योगी की पुलिस से ज्यादा दिन बच नहीं पाएंगे क्योंकि यूपी में गो तस्करों को लेकर योगी का मैसेज क्लियर है यूपी में जो भी गो तस्करी करेगा उसका अंजाम भी ऐसा ही होगा वह जिंदगी भर अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो पाएगा वह जब भी चलेगा उसे अपने किए पर पछतावा होगा

गो तस्करों के खिलाफ एक्शन सिर्फ मुजफ्फरनगर में नहीं हुआ बल्कि मेरठ, हापुर और फतेहपुर में भी हुआ गो तस्कर पुलिस के रडार में आए यहां भी गो तस्करों का अंजाम वही हुआ जो मुजफ्फरनगर में हुआ था 

फतेहपुर में भी गौकशी करने वालों पर बड़ा एक्शन हुआ यहां दो अलग-अलग लोकेशंस पर पुलिस और गो तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई दोनों ही मुठभेड़ में पुलिस एनकाउंटर में गो तस्कर पकड़े गए फतेहपुर जिले की ललौली और गाजीपुर थाने की संयुक्त टीम ने गो तस्कर हसीन के पास से तमंचा चाकू बरामद किए

मेरठ में भी गौकशी के खिलाफ पुलिस का एक्शन दिखा पुलिस ने एनकाउंटर में तीन लोगों को धर दबोचा इसमें एक का नाम आकाश है आकाश पर अपने खेत में तीन गोवंश को मारने का आरोप था मेरठ पुलिस आकाश और उसके साथियों को ढूंढ रही थी इस बीच पुलिस को गौकशी के आरोपियों का इनपुट मिला और फिर पुलिस की गोली ने रात के अंधेरे में जंगलों में गौकश करने वालों को ट्रेस कर लिया

यूपी में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर योगी सरकार का मैसेज क्लियर है फिर चाहे गो तस्करी हो या फिर चोरी लूट डकैती की बात हो यूपी में जो भी लॉ एंड ऑर्डर की लाइन को क्रॉस करेगा यूपी पुलिस उसका हिसाब करेगी नोएडा से लेकर गाजियाबाद तक अपराधियों के खिलाफ पुलिस का एक्शन दिखा 

कृपया अपने विचार साझा करें :

Search News

Advertisements

Subscribe Newsletter

सभी नवीनतम सामग्री सीधे अपने इनबॉक्स पर प्राप्त करें