नवादा : नवादा पुलिस द्वारा साइबर अपराधियों के खिलाफ लगातार की जा रही कार्रवाई में मंगलवार को एक बड़ी सफलता मिली। वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के चकवाय-बलवापर गांव के बगीचे से 5 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। ये अपराधी लोन दिलाने के नाम पर लोगों को ठगते थे। बुधवार को वारिसलीगंज थाना में एसडीपीओ पकरीबरावां महेश कुमार चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी दी।
गिरफ्तार किए गए अपराधियों के नाम पंकज कुमार, रोहित कुमार, रोहित कुमार (टू), राजपाल प्रसाद और राहुल कुमार हैं। इनके पास से 8 एंड्राइड मोबाइल, 01 कीपैड मोबाइल और 25 पेज कस्टमर डाटा बरामद किया गया।
एसडीपीओ महेश कुमार चौधरी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव में साइबर अपराधी लोगों से ठगी कर रहे हैं। इस सूचना के आधार पर नवादा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक एसआईटी का गठन किया गया। टीम का नेतृत्व खुद एसडीपीओ पकरीबरावां कर रहे थे। इस टीम में वारिसलीगंज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रूपेश कुमार सिन्हा, सब इंस्पेक्टर सुभाष कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने चकवाय बलवापर गांव के पूरब दिशा में स्थित बगीचे में छापेमारी की। पुलिस को देखकर वहां मौजूद साइबर अपराधी भागने लगे, लेकिन पुलिस की तत्परता के चलते पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, कई अपराधी भागने में सफल रहे। पुलिस फरार अपराधियों की तलाश कर रही है।
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बनकर लोगों को लोन दिलाने के नाम पर ठगते थे। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में साइबर अपराधियों के खिलाफ सख्त संदेश गया है और लोग राहत की सांस ले रहे हैं।
नवादा पुलिस की यह कार्रवाई साइबर अपराधियों के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कदम है और इससे अन्य अपराधियों को भी सबक मिलेगा।
© Copyright 2025 by शिवंलेख - Design & Developed By Codes Acharya