This website uses cookies to ensure you get the best experience.

Jan 11 2025 

  •  होम
  •  / क्राइम
  •  /  चित्रकूट में श्रद्धालुओं और दुकानदारों के बीच बंदरों को खाना खिलाने को लेकर मारपीट

चित्रकूट में श्रद्धालुओं और दुकानदारों के बीच बंदरों को खाना खिलाने को लेकर मारपीट

चित्रकूट में श्रद्धालुओं और दुकानदारों के बीच बंदरों को खाना खिलाने को लेकर मारपीट

क्राइम

  •  08 Nov 2024
  •  11
  •  4 Min Read
  •  4

मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश में सतना के चित्रकूट में श्रद्धालुओं और स्थानीय दुकानदारों के बीच जंग हो गई बंदरों को केला और चना खिलाने को लेकर कुछ श्रद्धालुओं की स्थानीय दुकानदारों के साथ बहस हुई और देखते ही देखते बहस इतनी बढ़ गई कि नौबत मारपीट की आ गई 

श्रद्धालुओं और स्थानीय दुकानदारों के बीच मामूली बात पर शुरू हुई बहसा बहसी देखते ही देखते जंग में बदल गई इसके बाद दोनों तरफ से लोगों ने एक दूसरे पर जमकर लाठी डंडे बरसे

वहीं इस दौरान एक युवती ने इस मारपीट का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है मिल रही जानकारी के मुताबिक चित्रकूट के कामतानाथ परिक्रमा मार्ग पर परिक्रमा करने वाले श्रद्धालु बंदरों को केला और चना खिलाते हैं

परिक्रमा मार्ग कामत मोहल्ले में बंदरों को केला और चना खिलाने को लेकर ही कुछ श्रद्धालुओं की स्थानीय दुकानदारों में बहस हो गई देखते ही देखते बहस बढ़ती चली गई और नौबत मारपीट तक पहुंच गई इसके बाद फिर क्या था जिसके हाथ जो लगा उसने उससे ही एक दूसरे पर हमला बोल दिया वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं इस पूरी मारपीट में महिलाएं भी किसी से पीछे नहीं रही उन्होंने भी लाठी डंडे भाजने में कोई कसर नहीं छोड़ी

दुकानदारों ने श्रद्धालुओं को जमकर पीटा वीडियो में दुकानदार श्रद्धालुओं को दौड़ाते हुए भी नजर आ रहे हैं मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी पुलिस जांच में पाया गया कि कुछ श्रद्धालुओं ने एक दुकानदार से चना खरीदा था लेकिन उसे दूसरी दुकान के सामने बिखेर कर बंदरों को खिलाने लगे वहीं कुछ महिलाओं ने भी उसी दुकान के सामने केले डालकर बंदरों को खिलाया जिससे दुकान के सामने खूब बंदर जमा हो गए इसी बात को लेकर श्रद्धालुओं और दुकानदारों के बीच झगड़ा शुरू हुआ दुकानदार इस बात से नाराज थे कि जब उनकी दुकान से सामान खरीदा नहीं तो उनकी दुकान के सामने क्यों बंदरों को बुला रहे हैं वहीं श्रद्धालु बंदरों को चना और केला डाल चुके थे बंदरों के आने के बाद उन्हें वहां से उठाना मुश्किल था ऐसे में दोनों के बीच बहस होने लगी शुरुआत में गाली गलोज हुई लेकिन बाद में जमकर मारपीट हुई 

कृपया अपने विचार साझा करें :

Search News

Advertisements

Subscribe Newsletter

सभी नवीनतम सामग्री सीधे अपने इनबॉक्स पर प्राप्त करें