गाजियाबाद के विजयनगर क्षेत्र में एक 'लव जिहाद' का मामला सामने आया है, जिसमें चार बच्चों के पिता मोहम्मद आलम ने अपने चार साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के बाद शादी करने वाली पूजा की हत्या कर दी। आलम ने पूजा के तीन बच्चों समेत उसे अलग मकान में रखा था, लेकिन पूजा द्वारा साथ रहने का दबाव बनाए जाने पर उसने उसकी हत्या कर दी और शव को गंगनहर में फेंक दिया।
पुलिस ने किया आलम को गिरफ्तार
डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने मीडिया को बताया कि पूजा की बहन की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की और आलम को गिरफ्तार कर लिया। आलम की निशानदेही पर पुलिस गंगनहर में सर्च ऑपरेशन चला रही है, लेकिन अब तक पूजा का शव बरामद नहीं हो सका है।
चार साल का लिव-इन रिलेशनशिप और फिर निकाह
पूछताछ के दौरान आलम ने बताया कि उसने पूजा को चार साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रखा और छह माह पूर्व उससे निकाह कर लिया। आलम और पूजा दोनों पहले से शादीशुदा थे। आलम की पहली पत्नी सना से उसके चार बच्चे हैं, जबकि पूजा के अपने पूर्व पति टीटू से तीन बच्चे हैं।
साथ रहने के दबाव के कारण हत्या
आलम ने बताया कि पूजा मुझ पर सना को छोड़कर साथ रहने का दबाव बनाती थी, जिससे हमारे बीच विवाद होता रहता था। एक दिन पूजा ने फोन कर तुरंत मिलने के लिए कहा, लेकिन आलम अपने बीमार बेटे के पास हॉस्पिटल में था। इस बात पर पूजा नाराज हो गई और आलम से मिलने हॉस्पिटल पहुंचने की धमकी दी।
हत्या का इरादा और गंगनहर में शव को ठिकाने लगाने की योजना
आलम ने बताया कि उसने पूजा को कार में बैठाया और मसूरी नहर से देहरा की झाल की तरफ चल दिया। कार में भी पूजा उससे लड़ती रही, जिससे परेशान होकर आलम ने उसकी चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने शव को ग्राम नगला चौना के पुल से गंगनहर में फेंक दिया।
इस घटना ने गाजियाबाद में सनसनी फैला दी है और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूजा का शव बरामद कर लिया जाएगा और मामले की पूरी सच्चाई सामने लाई जाएगी।
© Copyright 2025 by शिवंलेख - Design & Developed By Codes Acharya