प्रतापगढ़। उपायुक्त उद्योग अजय कुमार त्रिपाठी ने जानकारी दी है कि अनुसूचित जाति/जनजाति के व्यक्तियों के लिए औद्योगिक रोजगार सृजन के उद्देश्य से वर्ष 2024-25 हेतु व्यवहारिक सामूहिक प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस योजना के तहत पुरुष अभ्यर्थियों के लिए इलेक्ट्रीशियन ट्रेड और महिला अभ्यर्थियों के लिए टेलरिंग ट्रेड में साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा।
साक्षात्कार दिनांक 01 अगस्त 2024 को पूर्वान्ह 11 बजे उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, प्रतापगढ़ कार्यालय में आयोजित किया जाएगा।
आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों को अपने शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति और मूल प्रमाण पत्रों के साथ निर्धारित समय, तिथि और स्थान पर उपस्थित होकर साक्षात्कार में भाग लेना अनिवार्य है।
उपायुक्त उद्योग ने सभी योग्य अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे समय पर पहुंचकर इस साक्षात्कार प्रक्रिया में हिस्सा लें और इस अवसर का लाभ उठाएं।
© Copyright 2025 by शिवंलेख - Design & Developed By Codes Acharya