This website uses cookies to ensure you get the best experience.

Jan 10 2025 

  •  होम
  •  / अंतरराष्ट्रीय
  •  /  डोनाल्ड ट्रंप की ऐतिहासिक वापसी: 47वें राष्ट्रपति बनने पर अमेरिका में बड़े बदलाव की तैयारी

डोनाल्ड ट्रंप की ऐतिहासिक वापसी: 47वें राष्ट्रपति बनने पर अमेरिका में बड़े बदलाव की तैयारी

डोनाल्ड ट्रंप की ऐतिहासिक वापसी: 47वें राष्ट्रपति बनने पर अमेरिका में बड़े बदलाव की तैयारी

अंतरराष्ट्रीय

  •  06 Nov 2024
  •  8
  •  20 Min Read
  •  3

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव : दुनिया का सुपर पावर कहे जाने वाले अमेरिका में कुछ भी होता है तो पूरी दुनिया में हंगामा हो जाता है और इस बार तो वहां सत्ता की चाबी ही डेमोक्रेटिक के हाथ से निकलकर रिपब्लिकन पार्टी के हाथों में चली गई है यानी ट्रंप एक बार फिर वाइट हाउस में प्रवेश करने वाले हैं दुनिया की महाशक्ति कहे जाने वाले अमेरिका में हुए इस बदलाव का ग्लोबल असर होना तय है भारत भी इससे अछूता नहीं रहेगा डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका का नया बॉस अब नए बॉस बन चुके हैं और ट्रंप सिर्फ जीते नहीं है बल्कि इस बार और पावर के साथ यहां पहुंचे हैं युद्ध , इमीग्रेशन , हिंदुओं पर अत्याचार इसके अलावा और भी कई मुद्दे रहे जिस पर ट्रंप ने रिएक्शन दिया और अब मैंडेट मिलने के बाद वक्त है एग्जीक्यूशन का इसको लेकर क्या एक्शन प्लान है भारत के लिए ट्रंप कितने फायदेमंद होने वाले हैं

ट्रंप ने अपनी ताकत दिखा दी और फिर राष्ट्रपति चुने गए हैं क्योंकि मैंडेट क्लियर उन्हें मिल चुका हैं 270 का आंकड़ा चाहिए होता है वो 277 पहुंच चुके हैं और अपने संबोधन में या ये कहे कि पूरे इलेक्शन के दौरान आपने ट्रंप का हर वो अवतार देखा जो अलग-अलग बातों पर खुलकर बोलता हुआ दिखाई दे रहा था क्योंकि तमाम ऐसे मुद्दे थे चाहे इमीग्रेशन की बात कर लें चाहे हिंदुओं पर अत्याचार की बात कर लें चाहे हम बात कर लें वहां पर एक तरह की जॉब क्राइसिस की हर चीज पर सुरक्षा को लेकर हर मुद्दे पर ट्रंप खुलकर बोलते रहे हैं और बोलकर उन्होंने जनता का दिल जीता और यही वजह है कि सत्ता की चाबी एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप को मिल गई है

वो वाइट हाउस पहुंचने वाले हैं और नए सिरे से नए फैसले लेने की तैयारी करने वाले हैं क्योंकि बार-बार वो कहते रहे हैं कि अमेरिकंस फर्स्ट अपने बयान में उनकी तरफ से ये जोर दिया गया कि अमेरिकंस फर्स्ट और टू मेक अमेरिका ग्रेट अगेन ये बातें उनकी तरफ से जो कही गई उसका असर देखने को मिला ये तस्वीर देख लीजिए पहले 47 वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बनने वाले हैं और यह जो चमक आप उनके चेहरे पर देख रहे हैं ये जीत के ठीक बाद के है क्योंकि ये जब जब संबोधन उनका हुआ उससे पहले ठीक पहले ट्रंप आते हैं और उनके चेहरे पर वो रौनक दिखाई देती है व जीत का आत्मविश्वास दिखाई देता है जो अथक मेहनत के बाद वो उन्हें मिली है और आप समझिए कि जोश कितना हाई है देखिए मंच पर आप देख रहे हैं वंका ट्रंक भी आपको नजर आ रही होंगी और पूरी जो टीम है डोनाल्ड ट्रंप की वो यहां पर दिखाई दे रही है यह जोश दिखाई दे रहा है क्योंकि जीत का रास्ता इतना आसान नहीं था इस जीत के लिए डोनाल्ड ट्रंप ने बहुत कोशिशें की है

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की जीत हो गई है कमला हैरिस को हटाकर उन्होंने जनता का मूड भापकर जनता का मन भापकर अपनी तरफ जनता को कर लिया है और जीत के बाद समर्थकों को उनकी तरफ से संबोधित भी किया गया अमेरिका से ट्रंप ने कई बड़े वादे किए अपने संबोधन में कई बड़ी बातें उनकी तरफ से कही गई हैं अमेरिका को फिर से महान बनाने का वादा यह बार-बार उनके कन्फेस के दौरान भी आपने देखा होगा टू मेक अमेरिका ग्रेट अगेन इसको लेकर वह कई बार बोलते रहे हैं और वही चीज आज मंच पर उसके दोहराते दिखाई दिए और उन्होंने कहा कि देश को सुरक्षित करने के लिए वह सब कुछ करेंगे यानी सुरक्षा सेफ्टी जो इंपॉर्टेंट है उसको लेकर फैसले लिए जाएंगे

डोनाल्ड ट्रंप यह कह रहे थे 47 वें राष्ट्रपति के रूप में हर दिन आपके लिए लडूंगा और चुनाव में भारतीय मूल के भी कई उम्मीदवार हैं जो जीते हैं जिनको ट्रंप ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया था क्योंकि भारत इस बार एक इंपॉर्टेंट मुद्दा रहा है और ट्रंप ने ही मुद्दा बनाया इसे और इसको लेकर खुलकर कहा जो अभी तक तक किसी ग्लोबल लीडर ने नहीं किया था तो वो अपील ट्रंप के अंदर थी वो जादू था जो लोगों को बांधने में कामयाब रहा है और ट्रंप आत्मविश्वास से लबरेज जब संबोधन के लिए पहुंचे तो कैसे उन्होंने फिर से अमेरिकंस को याद दिलाया कि उनके लिए अमेरिकंस हमेशा फर्स्ट रहने वाले हैं

न तो चुनावी रण में यह जीत आसान नहीं थी यह जीत कैसे संभव हो पाई चलिए जानकारी आपके सामने रख रहे हैं चुनाव से पहले आपको बताए को दो बार उन पर अटैक करने की कोशिश की गई उन्हें मारने की कोशिश की गई और जनता का भरपूर समर्थन मिला ट्रंप पर हुए हमले ने उनकी जीत में एक बड़ा रोल निभाया है 13 जुलाई को आपको बताएं ट्रंप पर गोली चली थी आपको याद होगा सभा करने पहुंचे थे उस दौरान जो गोली है वो ट्रंप के कान से छूते हुए निकल गई थी और उसके बाद बाल-बाल बचे थे एक तरह से डोनाल्ड ट्रंप उनकी जान बाल-बाल बच गई थी और 64 दिनों बाद फिर से हमले की तैयारी थी लेकिन इस बार भी मुस्तैदी दिखाई सुरक्षा बलों ने सुरक्षा एजेंसियों ने और हमलावर को पकड़ लिया था तो समय रहते पकड़ लिया गया ऐसे में दो बार उनके ऊपर अटैक करने की कोशिश की गई है

जो हम बता रहे हैं आपको 13 जुलाई की बात कर रहे हैं 13 जुलाई को जब वो एक सभा में पहुंचे थे अचानक गोली चलती है और ठीक उनके कान के पास से निकल जाती है तो यह राहत की बात रही कि उनको सीधे नहीं लगी लेकिन कान को छूते हुए निकली और तुरंत उसके बाद सुरक्षा घेरे में उन्हें कर लिया गया था

और इसका भी फायदा आपको बताएं कि ट्रंप को इस चुनावों में मिला है क्योंकि बावजूद इसके उनके ऊपर हमला हुआ उनके भाषणों में भी इसका जिक्र बार-बार आता रहा है अमेरिका में घुसपैठ का विरोध करते रहे और अपने भाषणों में इसका जिक्र भी करते रहे 2016 में भी इस मुद्दे पर उन्होंने जोर दिया था लेकिन उस वक्त उतना फायदा उनको मिला था और उसके बाद बीच में फायदा जरूर नहीं मिला लेकिन राष्ट्रपति रहते हुए भी मैक्सिम सीमा की दीवार उन्होंने बनाई थी जब वह राष्ट्रपति थे तो उस समय उन्होंने बड़े फैसले लिए थे और उनका यह कहना था कि इस बार राष्ट्रपति बनेंगे तो उन फैसलों को आगे बढ़ाएंगे अवैध घुसपैठियों को देश से बाहर उस वक्त भी किया था उन्होंने जब वो राष्ट्रपति पद पर थे और फिर से अब जब पावर में आ रहे हैं तो जनता की उम्मीदें उनसे और बढ़ गई हैं कानूनी इमीग्रेशन में सख्त नियम लागू करने की भी बात उनकी तरफ से कही गई है तो ये तमाम जो मुद्दे हैं उनको लेकर वो बोलते रहे मौजूदा चुनाव में भी उस मुद्दे को उन्होंने पुरजोर तरीके से उठाया

और जो फैसले 2016 में लिए थे उनकी तरफ से इंडिकेशन दिया गया कि इसे आगे बढ़ाकर अभी इस कार्यकाल में भी ये फैसले लिए जाएंगे जो कि काफी कुछ बदल देंगे दक्षिणी सीमा संकट पर भी बाइडेन सरकार को उन्होंने घेरा क्योंकि बाइडेन की जो नीतियां थी उसके खिलाफ ट्रंप थे और यही वजह है यही वजह है कि इस बार उनको जीत मिली है

लेकिन आपको यह बताएं कि जंग को लेकर भी ट्रंप का जो रुक रहा है बाइडेन के कार्यकाल में आपने देखा होगा दो बड़ी वॉर्स चल रही है दो बड़े फ्रंट्स खुले हुए हैं चाहे हम यूक्रेन की बात बात कर ले यूक्रेन रशिया युद्ध की बात कर ले या इजराइल और गाजा की बात कर ले तो इनको लेकर भी ट्रंप ने कई बातें कही हैं और ट्रंप कह रहे हैं कि व युद्ध के पक्षधर नहीं है

तो ऐसे में चलिए आपके सामने जानकारी हम जल्दी से रख देते हैं कि कैसे कैसे यह जो जंग का मोर्चा है उसको लेकर यहां पर क्या एक तरह से एक्शन प्लान रहने वाला है ट्रंप का देखिए दुनिया में दो मोर्चों पर जंग चल रही है जंग रोकने में अमेरिका विफल रहा बल्कि ये कहा गया कि अमेरिका ने एक तरह से पुश किया इन जंग को एक तरह से उनकी वजह से ही क्योंकि वो सप्लाई कर रहे हैं इस वजह से जंग हुई ऐसे में बाइडेन सरकार के खिलाफ लोगों के बीच लहर थी लोग इससे खुश नहीं थे कि किस तरह से दो-दो वर फ्रंट्स दुनिया में खुले हुए हैं दो जंग की वजह से दो जंगो की वजह से दुनिया में महंगाई बढ़ी कई तरह का इंफ्लेशन आया कई तरह का असर हुआ क्योंकि आप सोचिए अगर दो वॉर फ्रंट्स खुले हैं तो ग्लोबली उसका इफेक्ट होगा और महंगाई का जो असर है वो अमेरिका पर भी दिखाई दिया यूक्रेन को जो मदद दी जा रही थी उससे बड़ा तबका अमेरिका में नाराज चल रहा था कि जो मदद वहां पहुंचाई जा रही है वो अमेरिका अका के लोगों के लिए क्यों नहीं मुहैया हो रही है अमेरिका के लोग इस चीज को लेकर नाराज थे और ट्रंप ने उन सेंटीमेंट्स को देखते हुए यह बात कही अमेरिका में आपको बताए 38 लाख से ज्यादा मुस्लिम हैं और इजराइल हमास जंग से मुस्लिम सबसे ज्यादा नाराज है अमेरिकी मुस्लिम्स का वोट भी ऐसे में ट्रंप की तरफ जाता दिखाई दिया और कमला हैरिस उसमें पीछे हट गई जंग के मुद्दे को भी ट्रंप ने चुनाव में जमकर भुनाया है

उन्होंने इसको लेकर सीधे तौर पर कहा है कि वो इसके खिलाफ हैं और अब भी जब वो संबोधन पहली बार दे रहे थे तो भी उनकी तरफ से यह कहा गया लेकिन आपको यह भी बताते हैं कि एलन मस्क लगातार यहां डोनाल्ड ट्रंप के साथ खड़े दिखाई दिए इस पूरे दौर में चुनावों के दौरान भी और चुनाव में जैसे जीत मिली एलन मस्क ने यहां पर ट्वीट भी किया और यह भी कहा कि वो एक तरह से जीत के रास्ते में साथ आना चाहते हैं यहां तक कि एलन मस्क ने तो यह भी कह दिया था कि अगर ट्रंप नहीं जीतते हैं तो यह आखिरी चुनाव होगा अमेरिका का तो एक तरह से एलन मस्क ने पूरी तरह से यहां पर साथ देने की बात कही और यह भी कहा कि जीत का रास्ता तैयार करने में वह पूरा समर्थन देने वाले हैं और यही वजह है कि अपने संबोधन के दौरान आपने देखा होगा कि डोनाल्ड ट्रंप यहां पर उनका जिक्र करते दिखाई दिए अपने संबोधन में उन्होंने एलन मस्क का उनकी यारी का उनकी दोस्ती का और जिस तरह से समर्थन हुआ जिस तरह से साथ दिया है एलन मस्क ने हर तरह से उसका भी जिक्र यहां पर दिखाई दिया है

अब जरा आपको बताते हैं कि कैसे एलन मस्क तन मन धन से साथ थे सिर्फ ऐसे ही साथ नहीं थे तन से भी मन से भी और धन से भी जो बहुत जरूरी है चुनावों में एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन पुरजोर तरीके से किया मस्क ने सोशल मीडिया पर ट्रंप की पूरी तरह से वापसी कराई एक तरह से प्रमोशन उनका सोशल मीडिया पर किया 2021 में ट्रंप का एक्स अकाउंट सस्पेंड हो गया था और एक्स को रिपब्लिकन की प्रचार मशीन बनाया और ट्रंप के समर्थन को लेकर उन्होंने खूब पोस्ट भी किए

अमेरिकन पीपल में दे कुडंट केयर लेस जब पेट खाली होता है जब आपको तकलीफ होती है तो ये सब चीजें चली जाती है वो शायद ये समझ नहीं पाई थी और फाइनली मेरा ख्याल ट्रंप साहब को जो तजुर्बा था उन्होंने अपने कैंपेन को रिइनविगोरेट किया आज मैं सुन रहा था उनकी विक्ट्री स्पीच में ये जो एक बहुत बड़े स्पोर्ट्स ये रुकते नहीं है और लेडीज एंड जेंटलमैन यह कर्मा है ताकि यह व्यक्ति वापस आ गया मेरा मानना है कि अब अमेरिका के लिए ये अच्छा रहेगा उन्होंने अपने इनिशियल रिमार्क्स किसी को गाली गलोज नहीं दिया

कृपया अपने विचार साझा करें :

Search News

Advertisements

Subscribe Newsletter

सभी नवीनतम सामग्री सीधे अपने इनबॉक्स पर प्राप्त करें