This website uses cookies to ensure you get the best experience.

Jan 11 2025 

  •  होम
  •  / अंतरराष्ट्रीय
  •  /  ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत,विदेश मंत्री के साथ अन्य लीडर्स की भी गई जान।

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत,विदेश मंत्री के साथ अन्य लीडर्स की भी गई जान।

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी

अंतरराष्ट्रीय

  •  20 May 2024
  •  79
  •  3 Min Read
  •  0

हाइलाइट्स

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत,विदेश मंत्री के साथ अन्य लीडर्स की भी गई जान।
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई है इस हेलिकॉप्टर हादसे में उनके साथ विदेश मंत्री की भी जान चली गई है ईरानी मीडिया ने दावा किया कि हेलिकॉप्टर क्रैश हादसे में दोनों की मौत हो चुकी है कई घंटों की मशक्कत के बाद हेलिकॉप्टर का मलबा मिल गया है दरअसल अजर बैजान के घने और पहाड़ी इलाके में रविवार को हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था इसी हेलिकॉप्टर में राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी विदेश मंत्री और अन्य अफसर सवार थे l हादसे के बाद से ही बड़े पैमाने पर बचाव अभियान शुरू किया गया था l ईरानी रेड क्रिसेंट के चीफ ने कहा कि रेस्क्यू टीम दुर्घटनास्थल और हेलिकॉप्टर के मलबे तक पहुंच गई हैं l हमें रेस्क्यू टीमों से वीडियो मिले हैं उनका कहना है कि हेलीकॉप्टर का पूरा केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त और जल गया है और उनका कहना है कि फिलहाल साइट पर जीवित बचे लोगों के कोई निशान नहीं हैं वहीं ईरानी राज्य समाचार एजेंसी IRINN और सेमी ऑफिशियल न्यूज एजेंसी मेहर न्यूज ने बताया कि ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को ले जा रहे हेलिकॉप्टर के दुर्घटनास्थल पर कोई भी जीवित नहीं मिला है।

हेलीकॉप्टर हादसे के बाद रेस्क्यू के लिए जाती हुई रेस्क्यू टीम.

यह हादसा तब हुआ जब राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ईरान के पूर्वी अजरबैजान प्रांत में यात्रा कर रहे थे l तभी हेलिकॉप्टर के हार्ड लैंडिंग की यह घटना ईरान की राजधानी तेहरान से लगभग 600 किलोमीटर (375 मील) उत्तर-पश्चिम में अजरबैजान देश की सीमा से सटे जुल्फा शहर के निकट हुई l सरकारी समाचार एजेंसी आईआरएनए की खबर के अनुसार रईसी के साथ ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीराब्दुल्लाहियन ईरान के पूर्वी अजरबैजान प्रांत के गवर्नर और अन्य अधिकारी तथा अंगरक्षक भी यात्रा कर रहे थे।

कृपया अपने विचार साझा करें :

Search News

Advertisements

Subscribe Newsletter

सभी नवीनतम सामग्री सीधे अपने इनबॉक्स पर प्राप्त करें