This website uses cookies to ensure you get the best experience.

Jan 11 2025 

ब्रुनेई जाने वाले पहले भारतीय पीएम बने नरेंद्र मोदी

ब्रुनेई जाने वाले पहले भारतीय पीएम बने नरेंद्र मोदी

अंतरराष्ट्रीय

  •  04 Sep 2024
  •  18
  •  7 Min Read
  •  0

भारत देश के पीएम नरेंद्र मोदी 3 4 सितंबर के बीच ब्रुनेई की यात्रा पर गए हुए है। ब्रुनेई दक्षिण पूर्व एशिया का एक छोटा सा देश है और यह बोर्नियो द्वीप के उत्तरी तट पर स्थित है जो दक्षिण चीन सागर से लगा हुआ है इलाका है। ब्रुनेई दक्षिण पूर्व एशियाई संघ यानी आसियान का सदस्य देश भी है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले तीन दिनों में दो देश की यात्रा के लिए रवाना हुए हैं। इस यात्रा के पहले चरण में 4 सितंबर बुधवार को शाम 3 बजे पीएम मोदी का विशेष विमान ब्रुनेई दारुसलाम के हवाई अड्डे पर पहुंचा। वहा की सरकार ने उनका अतिथियों की तरह सत्कार किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रुनेई के  सुल्तान हसनल बोलकिया से उनके महल में मुलाकात की। इस दौरान सुल्तान बोलकिया और उसके परिवार के सदस्यों ने पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया।

पीएम मोदी और ब्रुनेई के सुल्तान बोलकिया का इससे पहले फिलिपींस में सन 2017 में पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के दौरान मुलाकात हो चुका है। पीएम मोदी दक्षिण पूर्वी एशिया में स्थित भौगोलिक तौर पर छोटे से देश ब्रूनेई की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बन गए हैं। पहली बार भारत के किसी प्रधानमंत्री में ब्रुनेई देश की यात्रा की है।इस यात्रा की लिस्ट में उनका पहला नाम शामिल हो चुका है। 

देश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि यह यात्रा भारत और ब्रुनेई के बीच राजनायिक संबंधों की स्थापना के 40 वर्ष पूरे होने का भी प्रतीक है। ब्रुनेई में हुई बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि “मैं आपके और पूरे शाही परिवार के प्रति आपके गर्म जोशी भरे स्वागत और आतिथ्य के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं।मैं 140 करोड़ भारतीयों की ओर से स्वतंत्रता की 40वीं वर्षगांठ पर आपको और ब्रुनेई के लोगों को शुभकामनाएं देता हूं।”

कितने रईस है ब्रुनेई के सुल्तान 

ब्रुनेई दक्षिण पूर्व एशिया का एक छोटा सा देश है। ब्रुनेई दक्षिण पूर्व  एशियाई राष्ट्र संघ यानी आसियान का सदस्य देश भी है। ब्रुनेई देश के सुल्तान हसनल बोलकिया हैं।सुल्तान हसनल बोलकिया का नाम दुनिया के सबसे अमीर लोगों में गिना जाता है। सुल्तान का महल इस्तानानुरुल इमान जो कई एकड़ में फैला हुआ है। इस महल में 22 कैरेट सोने का गुंबद बना हुआ है। सुल्तान के इस महल में 1700 कमरे 257 से ज्यादा बाथरूम 110 गैरेज और पांच स्विमिंग पूल है। ऐसा कहा जाता है कि सुल्तान के इस महल में 200 से ज्यादा कारे पार्क की जा सकती है।  सुल्तान के पास एक प्राइवेट प्लेन बोइंग 747 भी है जिस पर सोने की परत चढ़ी हुई है। कहां जाता है कि सुल्तान के पास 30 अरब से भी ज्यादा की संपत्ति है। ब्रुनेई में लगभग 14500 भारतीय रहते हैं। ब्रुनेई की आबादी लगभग 460000 है। आबादी का दसवां हिस्सा चीनी है। ब्रुनेई की आबादी में मुख्य रूप से सुन्नी मुस्लिम है।  ब्रुनेई को एक युवा देश भी कहा जाता है क्योंकि वहां की आबादी का पांचवा हिस्सा 15 वर्ष से कम आयु का है ब्रुनेई में लगभग आधे लोग 30 वर्ष से कम उम्र के हैं। ब्रुनेई 2014 में पूर्वी एशिया का पहले ऐसा देश बना था जिसने अपने देश में शरिया कानून लागू किया था।

भारत और ब्रुनेई के  बीच द्विपक्षीय बैठक

इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने ब्रुनेई के सुल्तान हाजी हसनल बोलकिया से द्विपक्षीय बैठक की। मोदी ने भारत और ब्रुनेई के बीच  कूटनीतिक संबंधों के 40 वर्ष पूरा होने का भी जिक्र किया। वहां पहुंचने के बाद मोदी ने सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि,“मैं आशा करता हूं कि ब्रूनेई के साथ खास तौर पर वाणिज्यिक और सांस्कृतिक क्षेत्र और भी मजबूत होंगे।”

विदेश मंत्रालय ने कहा है कि पीएम मोदी और ब्रुनेई के सुल्तान ने बैठक में द्विपक्षीय संबंधों को उन्नत साझेदारी में बदलने का प्रयास किया। दोनों नेताओं ने कई मुद्दों पर चर्चा की जिसमें रक्षा, व्यापार और निवेश ऊर्जा, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य, क्षमता निर्माण,संस्कृति और लोगों के बीच आपसी संबंधों के क्षेत्र पर भी विचार विमर्श हुआ। ब्रूनेई ने अपना रक्षा बजट बढ़ाया है ऐसे में भारत को वहां से बड़े अवसर मिल सकते हैं। साथ ही यह देश ऊर्जा भंडार के मामले में काफी संपन्न है।भारत अभी भी इस देश से कच्चे तेल का आयात करता है।

कृपया अपने विचार साझा करें :

Search News

Advertisements

Subscribe Newsletter

सभी नवीनतम सामग्री सीधे अपने इनबॉक्स पर प्राप्त करें