बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने गोरखपुर में चुनावी जनसभा में विपक्ष पर जमकर हमला बोला। कहा कि बीजेपी, कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों का चुनावी घोषणा पत्र सिर्फ छलावा होने के साथ हवा हवाई है।
बीएसपी चुनाव में घोषणा पत्र जारी करने में नहीं सत्ता में आने पर काम करने में विश्वास रखती है। उन्होंने कहा कि सभी विपक्षी दल पूंजीपतियों एवम् धन्ना सेठों के पोषक हैं। इसका खुलासा इलक्ट्रोलबॉन्ड से हो चुका है। सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि सपा आरक्षण विरोधी है।
सत्ता में रहते हुए उसने पदोन्नति में आरक्षण को समाप्त किया। जिसका जवाब जनता देगी। मायावती शनिवार को गोरखपुर के रामगढ़ताल क्षेत्र के चंपा देवी पार्क में चुनावी सभा को संबोधित कर रही थी।
© Copyright 2025 by शिवंलेख - Design & Developed By Codes Acharya