This website uses cookies to ensure you get the best experience.

Jan 10 2025 

  •  होम
  •  / धर्म
  •  /  श्रीमद् भागवत कथा एवं स्मृति महोत्सव को लेकर आचार्य रामचंद्र दास ने की पत्रकार वार्ता

श्रीमद् भागवत कथा एवं स्मृति महोत्सव को लेकर आचार्य रामचंद्र दास ने की पत्रकार वार्ता

श्रीमद् भागवत कथा एवं स्मृति महोत्सव को लेकर आचार्य रामचंद्र दास ने की पत्रकार वार्ता

धर्म

  •  08 Oct 2024
  •  15
  •  4 Min Read
  •  4

पट्टी, प्रतापगढ़ – पट्टी तहसील का इतिहास गौरवशाली रहा है, चाहे वह देश की आजादी की बात हो या धर्म की स्थापना की। इसी पावन धरती से महान संतों ने जन्म लिया, जिनमें बाबा झिगुरी सिंह और जौनपुर के विश्व प्रसिद्ध धर्मज्ञ, तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज शामिल हैं। इसी गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाते हुए, पट्टी तहसील के रामपुर खंगाल गांव में जन्मे आचार्य रामचंद्र दास, जो जगद्गुरु रामभद्राचार्य के उत्तराधिकारी हैं, ने पत्रकारों से विशेष चर्चा की।

आचार्य रामचंद्र दास ने घोषणा की कि 18 से 24 अक्टूबर 2024 तक रामपुर खंगाल में श्रीमद् भागवत कथा एवं स्मृति महोत्सव का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य संस्कार और संस्कृति को मजबूत करना है, जिसके लिए देशभर के संत, कवि और भजन गायकों को आमंत्रित किया गया है।

उन्होंने यह भी बताया कि इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण संस्कार चैनल पर किया जाएगा। 12 जनवरी से प्रारंभ होने वाले प्रयाग महाकुंभ के पहले, इस स्मृति महोत्सव में लोगों को महाकुंभ जैसी दिव्य अनुभूति का अनुभव होगा।

इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह ‘मोती सिंह’, गौरा के पूर्व प्रमुख पूर्णांशु ओझा, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्रा, ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह और देवसरा ब्लॉक प्रमुख कमलाकांत यादव समेत क्षेत्र के कई प्रमुख नेता और अधिकारी उपस्थित रहे।

आचार्य रामचंद्र दास ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, "हमारे पूर्वजों ने मंदिरों के टूटने का दुख देखा, लेकिन हमारा सौभाग्य है कि हम भव्य राम मंदिर के निर्माण का साक्षात्कार कर रहे हैं।" उन्होंने यह भी आग्रह किया कि इस महोत्सव की सफलता के लिए सभी लोग अपनी-अपनी राय और सहयोग दें।

कार्यक्रम को सफल बनाने की रूपरेखा तैयार करने में रामपुर खंगाल के पूर्व ग्राम प्रधान राम पांडे, संतोष ओझा, जिला पंचायत सदस्य संजय पाल और कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

इस महोत्सव के माध्यम से प्रतापगढ़, जौनपुर और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को संत दर्शन का लाभ मिलेगा।

कृपया अपने विचार साझा करें :

Search News

Advertisements

Subscribe Newsletter

सभी नवीनतम सामग्री सीधे अपने इनबॉक्स पर प्राप्त करें